Friday, January 10, 2025

शामली में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन

शामली। जिला प्रशासन और महिला कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत हींड, विकासखंड थानाभवन में एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग और वन स्टॉप सेंटर की टीम ने भाग लिया।

मुजफ्फरनगर के रेडिएंट इन होटल में शादी समारोह में दुल्हन पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

शिविर में उपस्थित श्रीमती महिमा (सीएचओ), आशा बहनों, और वन स्टॉप सेंटर की टीम ने महिलाओं और बालिकाओं की बीपी, शुगर, और तापमान की जांच की। गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की दवाएं वितरित की गईं। महिलाओं का वजन जांचने के साथ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी और संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए गए। बालिकाओं को सैनिटरी पैड वितरित कर स्वच्छता और मासिक धर्म प्रबंधन पर जानकारी दी गई।

बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की मां के थे नायब तहसीलदार के साथ अवैध संबंध, पिता ने कर दी गाली गलौच, गिरफ्तार

 

महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई गई, जिसमें निम्नलिखित हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई। 181 महिला हेल्पलाइन,1090 वुमेन पावर लाइन,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन,112 तत्काल सहायता,102 और 108 स्वास्थ्य सेवा,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली और शिकायत निवारण प्रक्रियाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से श्रीमती नीलम सैनी (केस वर्कर), श्रीमती पल्लवी (स्टाफ नर्स), स्वास्थ्य विभाग की टीम, ग्राम की महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!