Saturday, January 25, 2025

नोएडा में क्रिप्टो करेंसी के जाल में फंसे शख्स ने गंवाए 2.65 लाख, सागर मोटर्स से 9.50 लाख ठगने का किया प्रयास

नोएडा। क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के साथ दो लाख 65 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित पर जब और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा तब उसे ठगी की जानकारी हुई। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने थाना सेक्टर-113 पुलिस से की है। वहीं साइबर ठगों ने एक बैंक को सागर मोटर्स की तरफ से फर्जी मेल कर तथा फोन पर एमडी बनकर 9.50 लाख रुपये की ठगी करने का प्रयास किया। इस मामले में सागर मोटर्स की तरफ से कोतवाली फेस-वन में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों मामले की पुलिस जांच कर रही है।

 

हाथरस सत्संग में मौत मामले में DM-SSP कोर्ट में तलब, पूछा-121 श्रद्धालुओं की मौत के लिए क्यों न माने जिम्मेदार !

 

 

 

 

 

थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि थाने में सेक्टर-79 निवासी गुलशन निगम ने शिकायत में बताया है कि बीते साल दिसंबर में उन्हें टेलीग्राम पर एक निवेश प्लान से जुड़ा मैसेज मिला था। जानकारी करने पर बताया गया कि कंपनी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाती है और इसमें हर दिन रिटर्न मिलता है। इसमें रकम निवेश कर पांच गुना से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। पीड़ित को बताई गई स्कीम पर विश्वास हुआ तो उसने कुछ रुपये लगाए। प्रारंभिक चरण में गुलशन को मुनाफा मिला।

 

 

‘प्रियंका गांधी के गाल’ पर की थी टिप्पणी, महिला कांग्रेस ने विधूड़ी के खिलाफ लिखाई एफआईआर

 

 

 

दो बार छोटा मुनाफा देने के बाद ठगों की ओर से बताया गया कि अगर ढाई लाख रुपये का निवेश होता है तो इसमें दस लाख रुपये तक का मुनाफा कमाया जा सकता है। जालसाजों की बातों में आकर पीड़ित ने 2.65 लाख का निवेश कर दिया। निवेश के बाद जब कोई मुनाफा नहीं हुआ तो पीड़ित ने ठगों से अपनी रकम वापस करने को कहा। ठगों ने और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया। जब पीड़ित ने निवेश नहीं किया तो ठगों ने उससे संपर्क तोड़ दिया। अब इस मामले में सेक्टर-113 थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

 

 

बरेली में धोखाधड़ी करने वाला ‘ठग बाबा’ गिरफ्तार, मृत्यु भय का डर बताकर पूजा के नाम पर ठगा

 

वहीं सागर मोटर्स के नाम पर साइबर जालसाजों ने बैंक को मेल और एमडी बनकर फोन कर 9.50 लाख रुपये की ठगी करने का प्रयास किया। इस मामले में सागर मोटर्स की तरफ से कोतवाली फेस-वन में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सेक्टर-5 स्थित सागर मोटर्स के अधिकारी आशीष ने पुलिस से शिकायत की है कि कंपनी का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है।

 

 

 

 

 

बैंक के मैनेजर ने फर्म में फोन कर बताया कि एक शख्स फोन कर खुद को सागर मोटर्स का एमडी वरूण सागर बता रहा है। कॉलर ने कहा कि आयुष प्रताप के खाते में 9.30 लाख रुपये डाल दो। इसके लिए ई-मेल पर अप्रूवल भेजा गया गया है। इस पर कंपनी की तरफ से बताया गया कि हमारे तरफ से ऐसा कोई अप्रूवल नहीं भेजा गया है न ही एमडी ने फोन किया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!