सहारनपुर। जहरीला पानी पीने से एक चरवाहे की 15 भेड़ों की मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर है। पीड़ित ने तहसील प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जसमौर निवासी विक्रम पुत्र मूलराज भेड़ पालन का कार्य करता है। उसके पास लगभग 100 भेड़ हैं। वह अपनी भेड़ों को गांव पाजरायपुर के जंगल में चुगाने के लिए लेकर गया था। बीती देर शाम जब वह गांव फतेहपुरकला के पास पहुंचा तो कुछ भेड़ों ने वहीं पास के रजबहे में इकट्ठा हुए पानी को पिया। इसके बाद वह भेड़ों को लेकर घर आ गया। आज सुबह होने पर उसने देखा तो 15 भेड़ मृत पड़ी थी और चार बुरी तरह से छटपटा रही थी। उसने तुरंत प्राइवेट चिकित्सक को बुलाकर भेड़ों को दिखवाया।
उसने बताया कि भेड़ों ने जिस पानी को पिया है, उसमें कोई जहरीला पदार्थ मिला हुआ था, जिसको पीने के बाद इनकी मौत हुई है। माना जा रहा है कि किसी ने कीटनाशक टंकी आदि रजबाहे में साफ की होगी। पीड़ित ने तहसील प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।