Monday, May 20, 2024

सहारनपुर में जहरीला पानी पीने से एक चरवाहे की 15 भेड़ों की हुई मौत, चार की हालत गंभीर 

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

सहारनपुर। जहरीला पानी पीने से एक चरवाहे की 15 भेड़ों की मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर है। पीड़ित ने तहसील प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जसमौर निवासी विक्रम पुत्र मूलराज भेड़ पालन का कार्य करता है। उसके पास लगभग 100 भेड़ हैं। वह अपनी भेड़ों को गांव पाजरायपुर के जंगल में चुगाने के लिए लेकर गया था। बीती देर शाम जब वह गांव फतेहपुरकला के पास पहुंचा तो कुछ भेड़ों ने वहीं पास के रजबहे में इकट्ठा हुए पानी को पिया। इसके बाद वह भेड़ों को लेकर घर आ गया। आज सुबह होने पर उसने देखा तो 15 भेड़ मृत पड़ी थी और चार बुरी तरह से छटपटा रही थी। उसने तुरंत प्राइवेट चिकित्सक को बुलाकर भेड़ों को दिखवाया।

 

 

उसने बताया कि भेड़ों ने जिस पानी को पिया है, उसमें कोई जहरीला पदार्थ मिला हुआ था, जिसको पीने के बाद इनकी मौत हुई है। माना जा रहा है कि किसी ने कीटनाशक टंकी आदि रजबाहे में साफ की होगी। पीड़ित ने तहसील प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय