सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना नकुड़ पुलिस ने नशे की तस्करी करने वाले पड़ोसी राज्य हरियाणा के निवासी एक अभियुक्त विक्रम पुत्र रूलिया राम को दो लाख रूपए कीमत की 100 ग्राम स्मैक के साथ आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल सफेद रंग की अवरना गाड़ी भी सीज कर दी। वह हरियाणा के कुरूक्षेत्र के थाना कृष्णा गेट मोहल्ला गांधी नगर का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसके पिता दोनों अर्से से नशीले पदार्थों की तस्करी करते आ रहे हैं।