देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के मानकी गांव स्थित कब्रिस्तान में खड़ी झाड़ियों व पेड़ों में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कब्रिस्तान आबादी से दूर है,अन्यथा बड़ा नुकसान भी हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार गांव मानकी स्थित कब्रिस्तान में खड़ी झाड़ियों से आग की लपटें निकलने लगी। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप लिया और वहां खड़े पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगती देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए।
बाद में ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान कब्रिस्तान में खड़े कई छोटे बड़े पेड़ जलकर खाक हो गए। माना जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से कब्रिस्तान की झाड़ियों में आग लगी है। गांव के प्रधान मामूर हसन ने बताया कि आग किन कारणो से लगी यह पता नहीं चल सका है। लेकिन झाड़ियों से उठी आग से काफी पेड जल गए हैं।