मुजफ्फरनगर। जनपद में आज तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह तहसील दिवस पहले शनिवार और तीसरे शनिवार को तहसील में जनसमस्याएं सुनने के लिए किया जाता है। तहसील दिवस में जन समस्याओं को सुनने के लिए व त्वरित निस्तारण किया जाता है और साथ ही मौके पर अधिकारी को भेज कर समाधान भी किया जाता है।
वही सदर तहसील में आज DM अरविंद मलप्पा बंगारी व एसएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने तहसील दिवस में जनसभा सुनी और उन समस्याओं का निस्तारण किया। वही डीएम और एसएसपी ने तहसील सदर में प्याऊ का शुभारंभ किया और आने वाले राहगीरों और पीड़ितों के लिए मीठे शरबत की व्यवस्था की ओर खुद अपने हाथों से दोनों अधिकारियों ने मीठा शरबत सभी को पिलाया।
तहसील दिवस में सीडीओ संदीप भागिया, एसडीएम निकिता शर्मा, सदर तहसीलदार सीएमओं सहित सभी सर्कल के सीओ थाना इंचार्ज, सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।