शाहजहांपुर। थाना अल्हागंज क्षेत्र में जलालाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार एक महिला व उसकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि महिला का पति और दो बच्चे बाल बाल बच गए। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, जनपद फर्रुखाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित बीबी शाह मस्जिद के पास रहने वाले इरशाद (28) बुधवार दोपहर अपनी पत्नी शबीना(26) पुत्रियों शिफा(7), अलीना(6) अरीबा(2) व पुत्र असद(4) के साथ बाइक से तिलहर जा रहे थे।
थाना अल्लाहगंज क्षेत्र में जलालाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर गोरा मोड के पास एक अनियन्त्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में हादसे में शबीना, शिफा और अलीना गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो लो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद भेजा जहां डक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।