नोएडा। थाना फेस-दो पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इस बदमाश के खिलाफ बुलंदशहर और गौतमबुद्व नगर के विभिन्न थानों में 17 मुकदमें दर्ज है।
शिक्षक के डर से गायब हुआ किशोर, 11 महीने बाद खतौली पुलिस ने सकुशल किया बरामद
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 20 जनवरी की सुबह के समय थाना से फेस दो पुलिस सेक्टर-92 की लाल बत्ती के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस पार्टी ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाए वहां से भागने लगा। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने उसे घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई।
उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली ललित पुत्र सुदर्शन निवासी अनूपशहर जनपद बुलंदशहर उम्र 30 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है।
देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत
उक्त बदमाश ने पुलिस को बताया है कि वह चोरी और लूटपाट की वारदातें करता है। इसके खिलाफ पूर्व में 17 मुकदमे दर्ज हैं। इसके पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बदमाश का काफी बड़ा आपराधिक इतिहास है, जिसके विरुद्ध कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व जिला बुलन्दशहर के कई थानो में मुकदमे पंजीकृत है। यह फुटपाथ या बन्द पड़ी कम्पनियों में रहता है और मौका पाकर चोरी व लूट की घटनाओं को अन्जाम देता है। बदमाश के बारे में अन्य जानकारी की जा रही है।