खतौली। नगर निवासी क्षेत्रीय विकास मंच अध्यक्ष राजबीर सिंह वर्मा टीटू समाजवादी पार्टी के कुनबे में शामिल हो गए हैं।
सपा में शामिल होकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके राजबीर सिंह वर्मा टीटू ने पूरी तन्मयता के साथ समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करके पार्टी का जनाधार बढ़ाने का संकल्प लिया है।
राजबीर सिंह वर्मा टीटू ने कहा कि सपा में शामिल होने की उन्हें प्रसन्नता है। क्षेत्रीय विकास मंच से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में समाजवादी पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर दैनिक रॉयल बुलेटिन के प्रधान सम्पादक अनिल रॉयल, चरथावल विधायक पंकज मलिक, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा मौजूद रहे।