गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि, हिंडन विहार स्थित श्मशान घाट से एक पुरुष की अस्थियां चोरी हो गई। मृतक के पक्ष से ये शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें श्मशान घाट के कर्मचारियों पर अस्थियां चुराने का आरोप लगाया है। परिजन का आरोप है कि, जब वो अस्थि फूल लेने के लिए श्मशान घाट पहुंचे तो उन्हें वहां अस्थियां नहीं मिलीं। इस पर मृतक के घर वालों ने श्मशान घाट पर से ही डायल 1090 को फोन कर पुलिस को बुला लिया। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी दी।
साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर निवासी दीपक शर्मा ने थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि उनके पिता का देहांत 25 मई को हो गया था। उनका अंतिम संस्कार भी 25 मई को हिंडन श्मशान घाट के प्लेटफार्म नंबर 26 पर किया गया था। उनको पिता के अस्थि फूल उठाने के लिए 27 मई को बुलाया गया था। दीपक का कहना है कि जब वो अपने पिता के अस्थि फूल उठाने के लिए श्मशान घाट पहुंचे तो पता चला कि श्मशान घाट के प्लेटफार्म नंबर 26 के अस्थिफूल किसी और द्वारा उठा लिए गए हैं।
इसकी शिकायत दीपक ने हिंडन श्मशान घाट स्टाफ से की लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया। इससे उनके पिता का अस्थि प्रवाह क्रिया नहीं हो सकी है। इससे परिजनों की आस्था को गहरा आघात लगा है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी पिता के अस्थिफूल गंगा में प्रवाहित नहीं हो जाते तब तक उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। पीड़ित दीपक ने पुलिस से इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें हिंडन श्मशान घाट पर अस्थि फूल चोरी का ये कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि हिंडन श्मशान घाट पर काम करने वाले कर्मचारी किसी दूसरे मृतक के अस्थि फूल किसी और के परिजनों से उठवा देते हैं। जिसके चलते इस तरह की घटनाएं होती हैं। लेकिन ये काफी गंभीर मामला है।