बुढ़ाना। पुलिस ने थाने के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर को तमंचा समेत गिरफ्तार किया।
इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर वांछित और वारण्टी आरोपियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गढ़ी चौकी प्रभारी संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे।
पुलिस टीम ने क्राउन स्कूल से विज्ञाना की ओर के रास्ते पर एक आरोपी को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
पकड़ा गया आरोपी गांव मंदवाड़ा निवासी सलीम पुत्र अहसान है। आरोपी बुढ़ाना थाने का हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन की सूची में दर्ज है। आरोपी किसी घटना की फिराक में था। उसके विरुद्ध बुढ़ाना थाने में 32 मुकदमे दर्ज हैं।
दूसरी ओर पुलिस ने एक वारंटी फरमान पुत्र कासिम निवासी नाले की पट्टी शामली को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।