बरेली। हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे कांवड़ियों ने एक बार फिर से बवाल खड़ा कर दिया है। जहा राटौर में पथराव करते हुए कांवड़ियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए उनके गंतव्य की ओर रवाना किया है।
आपको बता दें कि सोमवार को पवित्र गंगाजल लेकर लखीमपुर हाईवे से होते हुए जा रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली में रिठौरा इलाके में हाईवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो कांवड़ियों के घायल हो गए। वही अन्य कांवड़ियों का गुस्सा बुरी तरह से फूट पड़ा और उन्होंने पीलीभीत हाईवे पर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान कांवड़ियों ने पथराव करते हुए हादसे के जिम्मेदार ट्रक के शीशे भी चकनाचूर कर डाले। हादसे के आरोपी ट्रक चालक को भी नीचे उताऱकर पीटा गया। हाईवे पर कांवडियों के बवाल की जानकारी मिलते ही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने जाम लगाकर हंगामा कर रहे कांवड़ियों को जैसे-तैसे समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और हाईवे के यातायात को चालू कराते हुए कांवड़ियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया।