Sunday, December 22, 2024

मुजफ्फरनगर में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान की शुरुआत की गई।

अभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी में फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक जिनके बच्चे 0 से 5 वर्ष आयु के हैं वह अपने बच्चों का 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं यह टीकाकरण समस्त स्वास्थ्य केंद्रो व टीकाकरण सत्रों पर निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने गर्भवती महिलाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी अपना टीकाकरण अवश्य कराये।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में आज से सघन मिशन इंद्रधनुष – 5.0 अभियान चलाया गया है जो अभियान तीन चरणों में पूरा होगा, जिसके प्रथम चरण का शुभारंभ आज 7 अगस्त से किया गया है,जो 12 अगस्त तक चलेगा।

इसी प्रकार सितंबर में दूसरा चरण 11 से16 सितंबर तक चलाया जाएगा इसका तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा जिसमें किसी भी कारण से नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे और गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान भी जारी रहेगा।

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की जन जागरूकता हेतु पीसीआई कोर द्वारा चलाई जा रही खुशी एक्सप्रेस को भी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उद्घाटन के शुभारंभ अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विपिन कुमार,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, एसएमओ डॉ ईशा गोयल, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा, डीएमसी तरन्नुम,डा वालिया उस्मानी, पीसीआई कोर डीएमसी से विनोद शर्मा, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर कमल कुमार वीसीसीएम इमरान खान, आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय