Wednesday, June 26, 2024

दिल्ली से आकर नोएडा में लूटपरट करने वाला शातिर लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा। दिल्ली से आकर नोएडा में लूटपरट करने वाले एक शातिर बदमाश को थाना फेस-1 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। बदमाश के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए तीन मोबाइल फोन, चोरी की स्कूटी, अवैध हथियार आदि बरामद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना फेस-वन पुलिस ने सेक्टर-15ए के पास देर रात को हुए एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान रिषभ दयाल पुत्र दयाल सिंह निवासी मयूर विहार, फेस-3, थाना अशोक नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि रात चेकिंग के दौरान अभियुक्त रिषभ के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही मे अभियुक्त रिषभ के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। अपर उपायुक्त ने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए तीन मोबाइल फोन तथा एक चोरी की स्कूटी बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय