गाजियाबाद। लिंकरोड और साहिबाबाद कोतवाली पुलिस की शुक्रवार तड़के दो लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। लिंक रोड पुलिस ने रेलवे रोड चौकी के पास राजकुमार उर्फ राजू निवासी सेवाधाम लोनी जबकि साहिबाबाद पुलिस ने अजय निवासी सेवा धाम लोनी के पैर में गोली मारकर घायल किया है।
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय का कहना है कि राजू और अजय ने सरेआम लोगों से मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान लूटने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस लगातार दोनों की पहचान कर तलाश में लगी थी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों से तमंचा कारतूस बरामद किया है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास का पता कर रही है।