मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना पुलिस द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़कर आभूषण चोरी करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 2.5 लाख की कीमत के सफेद व पीली धातु के आभूषण तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
बुधवार को थाना पुलिस द्वारा होटल के बाहर ख़ड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर आभूषण चोरी करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक चोर पंकज सैनी पुत्र श्रीपाल सैनी निवासी अलमासपुर थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर को नावला कट के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से गाड़ी से चोरी किये गये 2.5 लाख की कीमत के सफेद व पीली धातु के आभूषण तथा चोरी की घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।आरोपी ने यह आभूषण गत शनिवार को हाईवे पर स्थित एक होटल के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर चुराये थे।पुलिस इस मामले के एक अन्य आरोपी को पकड़ने के प्रयास में भी लगी हुई है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने हाईवे से सोंटा जाने वाले रास्ते से गांव धनायन निवासी एक बाल अपचारी को एक चोरी की बाईक सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।