छतरपुर। अपने भक्तों में बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरव उर्फ शालिगराम गर्ग का बुधवार को एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह कट्टे से फायर करता नजर आ रहा है। इससे पहले सामने आए वीडियो के मामले में एक दिन पहले ही पुलिस ने शालिगराम पर एफआईआर दर्ज की थी।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम का पहला वीडियो रविवार को वायरल हुआ था, जिसमें वह हाथ में सिगरेट और कट्टा लिए एक शादी समारोह में लोगों के साथ गाली-गलौज कर धमका रहा था। मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली थी।
वीडियो के आधार पर बमीठा पुलिस ने मंगलवार को मारपीट और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया था। दोनों ही वीडियो गढ़ा गांव में 11 फरवरी को अहिरवार परिवार में आयोजित बेटी की शादी के दौरान के हैं।
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि अभी-अभी सोशल मीडिया के द्वारा शालिगराम जी का एक विषय हमारे संज्ञान में आया। हम गलत के साथ नहीं हैं।
कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता से इसकी जांच करे और हर विषय को हमसे ना जोड़ा जाए। हम अपने मार्ग में, सनातन, हिंदुत्व और बागेश्वर बालाजी की सेवा में अनवरत लगे हुए हैं। इसलिए कृपा करके हर विषय को हमसे ना जोड़ा जाए। इस देश में संविधान है। जो करेगा, सो भरेगा। हम सत्य के साथ हैं।