Friday, March 14, 2025

भैयादूज लेकर जा रहे युवक की हादसे में मौत, भूरा बाईपास फ्लाईओवर के निकट हुआ हादसा

कैराना। भैयादूज लेकर बहन के घर जा रहे युवक की बाइक में बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के मीरापुर निवासी मोहित बाइक द्वारा भैयादूज लेकर हरियाणा के पानीपत में अपनी बहन के घर जा रहा था। दोपहर लगभग पौने तीन बजे जब वह कोतवाली क्षेत्र के भूरा बाईपास फ्लाईओवर के निकट पहुंचा, तभी अनियंत्रित कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस और राहगीरों की मदद से युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हादसे के संबंध में पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, तो उनमें कोहराम मच गया। बाद में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर आने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

बाइक फिसलने से युवक घायल
कैराना के गांव मंडावर निवासी कुर्बान शुक्रवार की देर शाम बाइक द्वारा कैराना से अपने घर जा रहा था। तभी खुरगान के निकट मिट्टी के कारण उसकी बाइक फिसल गई, जिसमें वह घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय