कैराना। शराब पीने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर पथराव हुआ, जिसमें एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मामला दो पक्षों का होने के चलते मौहल्ले में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर पुलिस तैनात की गई है।
शुक्रवार शाम लगभग छह बजे नगर के मोहल्ला आलकलां में संदीप और कालू पक्ष के लोगों में शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आमने—सामने आ गए तथा उनमें मारपीट हुई। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया, जिसके चलते मोहल्लेवासियों में अफरातफरी मच गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस बल मौके पर पहुंची तथा स्थिति पर नियंत्रण पाया।
पुलिस ने संदीप पक्ष के घायल संदीप, कमल, तुषार, दीपक व आकाश को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। वहीं, संदीप पक्ष के दर्जनों लोग कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से मामले में कार्रवाई की मांग की।
उधर, मामला दो पक्षों के बीच होने के चलते दोनों पक्षों के लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी के चलते मोहल्ले में पुलिस को तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा मोहल्ले में गश्त की जा रही है। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
मामले में सीओ श्याम सिंह का कहना है कि खाने—पीने को लेकर झगड़ा हुआ है। घायलों को मेडिकल के लिए भिजवाया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।