गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र के कार्बन फैक्टरी के नजदीक रेलवे ट्रैक पार कर रहे लक्ष्मण (32) देर रात ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की टक्कर से लक्ष्मण रेलवे ट्रैक के नजदीक नाले में जा गिरे। आसपास के लोगों ने घायल को बाहर निकाला जब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर में थाने पहुंची भाकियू अराजनैतिक की फूट, एक-दूसरे पर लगाये आरोप-प्रत्यारोप
एसीपी नगर कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की देर रात लक्ष्मण सिहानी निवासी सोहनपूर्वा गीताबढ़ी बिहार मजदूरी करके आर्य नगर स्थित घर लौट रहे थे। लक्ष्मण ने कार्बन फैक्ट्री के नजदीक रेलवे लाईन पार करने का प्रयास किया। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आई ट्रेन की टक्कर से लक्ष्मण सिंह नाले में जा गिरे। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि उनके परिजनों को सूचना दे दी है।