सहारनपुर (सरसावा)। देहरादून-अंबाला हाईवे पर गांव झबीरन के पास कार को बचाने के चक्कर में ट्रक और डंपर की जबरदस्त भिडंत हो गई। जिसमें ट्रक चालक एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना चिलकाना के गांव पाजबांगर निवासी मुकुल कांबोज (23) पुत्र योगेश कांबोज डंपर लेकर यमुनानगर जा रहा था।
https://royalbulletin.in/sanjeev-balyan-also-praised-co-anuj-chaudhary-in-sambhal-also-on-sp-mp/325418
अंबाला हाईवे पर गांव झबीरन के सामने पीछे से तेज गति से आ रही कार को बचाने के चक्कर में डंपर राॅन्ग साइड में चला गया। जिस कारण सामने से तेज गति से आ रहे 16 टायरा ट्रक के साथ डंपर की जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में मुकुल कांबोज गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में भी पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।