बरेली- उत्तर प्रदेश में बरेली कैंट थाना क्षेत्र में चाट का ठेला लगाने को लेकर शनिवार रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद और मारपीट में एक युवक की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को हत्या आरोपी मेवाराम और उसके पुत्र सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि शिकायती पत्र पर मेवाराम और उनके दोनों बेटे सुनील और मुनील के विरुद्ध कैंट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने बताया कि मेवाराम और उसके पुत्र सुनील को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि थाना कैंट क्षेत्र में बारी नगला गांव में हाट (बाजार) लगता है, जिसमें गांव के ही मेवाराम और उनके दोनों बेटे सुनील व मुनील चाट -पकौड़ी का ठेला लगाते थे। आरोप है कि गांव का राजीव भी वहां ठेला लगाने लगा। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। तभी से आरोपित पक्ष रंजिश मानने लगे।
मृतक राजीव के बेटे अरविंद का आरोप है कि शनिवार रात साढ़े नौ बजे उनके पिता राजीव दरवाजे के बाहर खड़े हुए थे। इसी बीच मेवाराम और उनके दोनों बेटे सुनील व मुनील आए और गाली गलौज करने लगे। पिता ने जब विरोध किया तो आरोपितों ने लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में भी चोट लगी और वह बेहोश हो गए। जब तक परिवार वाले बाहर निकलकर आए, तब तक आरोपित फरार हो चुके थे।
डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राजीव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है। जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव, कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। फरार आरोपी की तलाश हो रही है।