वाराणसी । आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक इलाके में रविवार की शाम पार्षद रोहित जायसवाल के घर में घुस कर मनबढ़ युवकों ने मारपीट किया। मोहल्ले वालों को जुटता देख हमलावर भाग निकले। इस दौरान मोहल्ले के युवकों ने चार हमलावरों को पकड़ लिया। लोगों ने हमलावरों को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना को लेकर पार्षद समर्थकों में नाराजगी है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए समर्थक थाने भी पहुंच गए।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार वार्ड नंबर 67 के भाजपा पार्षद रोहित जायसवाल के घर के पास कोनिया निवासी दीनू विश्वकर्मा अपने 5—6 साथियों के साथ पहुंचा और उन्हें गाली देने लगा। आवाज सुनकर पार्षद जैसे ही वहां पहुंचे हमलावर ने उन पर हाथ छोड़ दिया। यह देख क्षेत्रीय लोग वहां दौड़कर पहुंचे तो हमलावर भागने लगे।
मोहल्ले के युवाओं ने चार हमलावरों को दौड़ा कर पकड़ लिया। वहीं, दो भागने में सफल रहे। पार्षद के साथ मारपीट की जानकारी पाते ही नाराज समर्थक और भाजपा के कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए।
मोहल्ले में चर्चा रही कि वर्चस्व को लेकर पार्षद के साथ मारपीट हुई है। दो दिन पहले भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पार्षद ने थाने में घटना को लेकर तहरीर दी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुट गई है।