Monday, April 21, 2025

जौनपुर में चलती कार बनी आग का शोला, कार सवार ने कूदकर बचाई जान

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत प्रयागराज की ओर जा रही एक कार में शनिवार रात अचानक आग लग जाने से वह धूं-धूं कर जलने लगी। किसी तरह चालक ने कार को रोका और उसमें सवार सभी लोग अपनी जान बचा कर निकल कर भागे। जब तक लोग कार में लगी आग पर काबू पाते जलकर खाक हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

रोहित सिंह पुत्र रविंद्र सिंह नि 0 परियावा, लाइन बाजार, जौनपुर एक इंडिका कार में सवार होकर नेशनल हाईवे 31 से जौनपुर की ओर से प्रयागराज जा रहे थे कि कार जैसे ही पवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर टोल प्लाजा के 20 मीटर आगे पहुंची कार में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और वह धू धू कर जलने लगी।

चालक यह सब देखते ही फौरन कार को रोक दिया और उसमे सवार सभी लोग उतर कर बाहर की ओर भाग कर अपनी जान बचाई। इसकी सूचना लोगो ने पवारा पुलिस को दिया।

मौके पर मय पुलिस फोर्स पहुंचे पवारा एसओ राजनारायण चौरसिया फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस संबंध मे प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार ऐसे जल रही हो मानो आग का गोला बन गई हो। इस दौरान काफी भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गई थी। आग की लौ इतनी तेज और ऊपर उठ रही थी कि अधिकतर लोग दूर खड़े होकर तमाशबीन बने नजर आए।

यह भी पढ़ें :  देश से 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जाएगा नक्सलवाद- अमित शाह
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय