कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार का बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया है। एक दिन पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हाथों गिरफ्तार किए गए चंदन मंडल उर्फ रंजन सहित बिचौलियों में से एक शाहिद इमाम है जो बॉलीवुड की बहुचर्चित अभिनेत्री राखी सावंत के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम कर चुका है।
मूलरूप से हुगली जिले के आरामबाग का रहने वाला शाहिद पेशे से स्कूल शिक्षक है। वह सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का बेहद खास रहा है और अपने अय्याशी वाले जीवन की वजह से क्षेत्र के लोग उसे “महाराजा” के उपनाम से जानते हैं। जांच में पता चला है कि उसने स्कूल शिक्षक होते हुए भी ना केवल राखी सावंत बल्कि बांग्ला फिल्मों की भी कई म्यूजिक वीडियो और अभिनेत्रियों के साथ काम किया है।
आरोप है कि गैरकानूनी तरीके से शिक्षक की नौकरी देने के लिए उम्मीदवारों से घूस के तौर पर वसूले गए रुपये का इस्तेमाल वह बॉलीवुड अथवा टॉलीवुड में काम करने के लिए करता रहा है। उसने इन रुपयों को फिल्म लाइन में इन्वेस्ट किया है या नहीं इस बारे में उससे पूछताछ चल रही है।
पता चला है कि बांग्ला फिल्म के म्यूजिक एल्बम “सोना बंधु” में भी उसने काम किया है जिसमें बंगाली अभिनेत्री दर्शना वनिक है। उसने अभिनय भी किया है। इसके अलावा ”स्वीटी स्वीटी” और ”खाली का टेंशन” नाम के दो म्यूजिक वीडियो में भी उसने काम किया है। उसने संगीत वीडियो में शुभम के नाम से एक्टिंग की है। खाली का टेंशन म्यूजिक वीडियो में उसने राखी सावंत के साथ काम किया है। उसने खुद ही राखी सावंत के साथ काम करने की बातें मीडिया को तब बताई थी जब म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था। वह इसके लिए एक महीने तक मुंबई में रहा भी था।
उसके पड़ोसियों ने उसकी गिरफ्तारी के बाद बताया है कि शाहिद इमाम वैसे तो स्कूल शिक्षक है लेकिन वह अधिकतर समय मुंबई में ही रहता था। वह एक बार हुगली जिला तृणमूल युवा का महासचिव भी रह चुका है।