Monday, May 12, 2025

दिल्ली : कल्याणपुरी में चाकू मारकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी ब्लॉक 10 में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना 4 फरवरी को रात 12:45 बजे की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि त्रिलोकपुरी में एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है।

यूपी में प्रिंसिपल और टीचरों की कमी से छात्र परेशान हैं, हाईकोर्ट ने की तीखी टिप्पणी

 

घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि व्यक्ति, जिसका नाम लव लोहान था, उसकी मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जिले की कई टीमें मौके पर भेज दीं, जिनमें कल्याणपुरी थाना, एएटीएस, स्पेशल स्टाफ, एंटी नारकोटिक्स टीम और क्राइम टीम शामिल थीं।

महाकुम्भ हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हो रही थी पोस्ट, 7 अकाउंट के खिलाफ मुकदमे दर्ज

 

इसके अलावा, एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, जिससे आरोपियों का पता लगाया जा सके। इसके अलावा, घटनास्थल पर कुछ पत्थर और एक मोटरसाइकिल गिरी हुई पाई गई, जिससे यह संकेत मिलता है कि वहां कोई झगड़ा हुआ हो सकता है।

राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की जांच रहेगी जारी

 

पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और हत्या की असल वजह आरोपियों को पकड़ने के बाद ही साफ हो सकेगी। पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी विनीत और ऑपरेशन सेल एसीपी भी मामले की निगरानी कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय