मुजफ्फरनगर। जिले की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत मीरापुर क्षेत्र के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश अंकुश उर्फ बवंडर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
[irp cats=”24”]
अंकुश के खिलाफ मुजफ्फरनगर और मेरठ जिलों में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
सीओ देवव्रत वाजपेई ने बताया कि मीरापुर क्षेत्र के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश अंकुश उर्फ बवंडर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पकड़ा गए बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके बनती कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।