मुजफ्फरनगर। जनपद की खतौली थाना पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए 06 हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है। हत्यारों के कब्जे से आलाकत्ल 04 डण्डे, 02 दुपट्टे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी हथियारों पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 1 जनवरी को इन शातिर बदमाशों द्वारा वादी के पुत्र अंकित को बंधक बनाकर मारपीट की घटना की गई थी जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित को बंधन मुक्त कराकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान अंकित की मौत हो गई थी। इसके बाद खतौली थाना पुलिस ने कई घटनाओं का खुलासा करते हुए 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्हें पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में चरण कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। इस मामले में उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के शीघ्र एव सफल अनावरण हेतु कुल 03 टीमों का गठन किया गया था।
पूछताछ के दौरान आरोपी मिनाक्षी ने बताया कि मेरे तथा मृतक अकिंत के मध्य अवैध सम्बन्ध थे। मेरा पति सोनू नशे का आदी है तथा अधिकतर बाहर रहकर ट्रक पर नौकरी करता है। अंकित से मेरे अवैध सम्बन्धों का पता मेरे पति को चल गया था। घटना से 02 दिन पहले मेरे पति ने मुझसे अपना घर बचाने की बात कहकर अंकित को रास्ते से हटाने को कहा तो मैंने व मेरे पति ने योजना बनाकर अंकित को अपने घर बुलाया था तथा अभियुक्तगण संदीप, बब्लू, भूरे, अमित, गौरव, श्रीपाल उर्फ बहरा व मंगत को अपने साथ लेकर अंकित को कमरे में बन्द करके पीट पीटकर हत्या कर दी थी।
थाना खतौली पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्तगण संदीप पुत्र मामचन्द नि0 ग्राम जसौला थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर, भूरे पुत्र जयभगवान नि0 ग्राम जसौला थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर,श्रीपाल उर्फ बहरा पुत्र प्रकाश नि0 ग्राम जसौला थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहा हैं।