Tuesday, April 29, 2025

अमेरिका में एमबीए पढ़ाई करने जाने से पहले पार्टी करने निकले युवक की हादसे में मौत

गाजियाबाद। अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई करने जाने से पहले दोस्तों के साथ पार्टी करने घर से निकले अमन चौधरी (28) की सड़क हादसे में मौत हो गई। शनिवार रात लिंक रोड थाना क्षेत्र गाजीपुर मार्ग कंट्री इन होटल के सामने हुए हादसे में अनुज के चार दोस्त अनंत जैन निवासी जागरण एंक्लेव दिल्ली, मुकुल त्यागी निवासी राम विहार दिल्ली, नैतिक निवासी वसुंधरा और अर्पित सेठ निवासी कृष्णनगर दिल्ली घायल हो गए।

 

दिल्ली के सूरजमल इलाके में अमन चौधरी परिवार के साथ रहते थे। वह सोमवार को अमन यूएस जाने वाले थे। सभी तैयारी पूरी हो गई थीं। एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि देर रात कंट्री इन होटल के पास एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार पांच घायल युवकों को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अमन चौधरी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे।

[irp cats=”24”]

 

 

एसीपी ने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है। आसपास के लोगों से जानकारी में पता चला है कि कार अनंत जैन की है। अनंत जैन ही कार चला रहे थे। कंट्री इन होटल के पास वह टर्न ले रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी टक्कर लगने पर कार पलट गई और क्षतिग्रस्त हो गई। एसीपी ने बताया कि अभी अमन के परिजनों ने शिकायत नहीं दी है। ट्रक चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय