Monday, May 6, 2024

देवबंद में शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत, जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
देवबंद (सहारनपुर)। शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। जीआरपी देवबंद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
पैसेंजर ट्रेन से मुजफ्फरनगर जा रहे एक यात्री की शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी देवबंद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव कुलहेड़ी निवासी पुष्पेंद्र (33) पुत्र प्रकाशचंद पैसेंजर ट्रेन द्वारा सहारनपुर से मुजफ्फरनगर जा रहा था। बताया जाता है सुबह करीब 10:00 बजे जब पैसेंजर ट्रेन देवबंद में रुकी हुई थी तो पुष्पेंद्र ट्रेन से उतर कर पानी पीने के लिए गया।
बताया गया है कि जिस समय वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तो इसी दौरान आई शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले कागजों और मोबाईल फोन से की और
घटना की सूचना
मृतक के परिजनों को दी। जिसके बाद मृतक के परिजन गांव से देवबंद पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय