सहारनपुर (साढ़ौली कदीम)। खनिज सामग्री से भरे डंपर के पहिए के नीचे आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर सहित भागने में सफल रहा।
सपा विधायक रमाकांत यादव अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना घोषित, गैंग में 15 सदस्य किये शामिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव अलीपुरा दामनकोह निवासी साजिद का पुत्र अरमान (19) अपने चाचा माजिद के साथ क्षेत्र के गांव मीरगढ़ में बाइक से गया था। माजिद ने बताया कि वह दोनों वहां से लौट रहे थे। गंदेवड़-चिलकाना मार्ग पर गांव लोदीपुर के निकट चिलकाना की तरफ से तीव्र गति से आ रहे डंपर ने किसी वाहन को ओवरटेक करते समय उनकी मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी।
मुज़फ्फरनगर में 2 चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद, पुलिस ने किया मुठभेड़ घायल
टक्कर से वह दूसरी दिशा में गिर गया, जबकि अरमान सड़क पर जा गिरा जिसके ऊपर से डंपर का पहिया उतर गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के कोई कानूनी कार्रवाई न करने के अनुरोध पर शव उन्हें सौंप दिया। अरमान चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और पिता के साथ मजदूरी करता था।