शामली। सोशल मीडिया पर युवक की कार सवार लोगों पर पिस्टल ताने जाने की वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
देर रात्रि शहर कोतवाली के हनुमान रोड पर गन्ने के वाहनों का जाम लगा हुआ था। तभी कार सवार कुछ लोग अपनी साईड से रास्ता लेते हुए जा रहे थे। तभी सामने से विपरीत दिशा से आ रहे बाईक सवार युवक ने कार सवार लोगों को पिस्टल दिखाते हुए डरा धमाने का प्रयास किया। जिसके बाद कार सवार तेजी से चलते बने। एक व्यक्ति भी बाईक सवार युवक के हाथों में पिस्टल देखकर डरकर वापस लौट गया।
घटना की कार में लगे सीसीटीवी कैमरे में वीडियों बन गई, जो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गई। वायरल वीडियों का एसपी अभिषेक ने संज्ञान लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
एसपी ने बताया कि वायरल वीडियों के आधार पर युवक व बाईक की पहचान कर ली गई है। जिसके खिलाफ कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए है। यदि पिस्टल लाईसेंसी होगा तो निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।