लखनऊ – प्रदेश के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सुहेलदेव पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी को कासगंज जेल में दूसरे डॉन से खतरा पैदा हो गया है, उसने अपनी जेल बदले जाने की मांग की है, इसी मांग को लेकर अब्बास अंसारी हाई कोर्ट में भी याचिका दायर करने जा रहा है।
आपको बता दें कि अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल में बंद रखा गया था लेकिन 3 दिन पहले डीएम अभिषेक आनंद और एसपी वृंदा शुक्ला ने जब जेल पर छापा मारा तो अब्बास अंसारी अपनी पत्नी के साथ एक कमरे में बंद था, पुलिस को जानकारी मिली थी कि निकहत अंसारी रोज जेल में अपने पति से मिलने आती है और घंटो कमरे में बंद रहती है।
इसके बाद जेल के कई अधिकारी और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था और निकहत अंसारी और उसके चालक नियाज को हिरासत में ले लिया गया था ,साथ ही अब्बास अंसारी की भी जेल बदल दी गई थी। अब्बास अंसारी को कासगंज जेल भेज दिया गया था।
कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी ने अब अपनी जान को खतरा बताया है। दरअसल इसी जेल में पूर्वांचल का एक और माफिया ध्रुव सिंह उर्फ़ पिंटू सिंह बंद है, जिसके साथ अब्बास अंसारी परिवार की रंजिश चली आ रही है। जेल में पिंटू के साथ उसके कई गुर्गे भी बंद है, जिसके चलते अब्बास अंसारी को जेल में खतरा बना हुआ है।
उसने प्रदेश सरकार को अपनी जेल बदलने का अनुरोध भेजा है। बताया जाता है कि अब्बास अंसारी इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी याचिका दायर करने जा रहा है। अब्बास अंसारी ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
दूसरी तरफ पुलिस ने अब्बास अंसारी की पत्नी पत्नी निकहत अंसारी और उसके ड्राइवर को कस्टडी में ले रखा है और उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि निकहत अपने मोबाइल का पासवर्ड पुलिस को बताने को तैयार नहीं है। पुलिस को उस फोन से कई राज खुलने की उम्मीद है।