मेरठ। कार की टक्कर लगने पर विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान फायरिंग और पथराव भी किया गया।
लिसाड़ीगेट क्षेत्र में इंद्रलोक कॉलोनी में कार की टक्कर लगने पर हाजी हारुन का पड़ोसी सरफराज से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ। आरोप है कि सरफराज पक्ष ने हवाई फायरिंग की। महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक इंद्रलोक कॉलोनी निवासी हाजी हारून ने बताया कि हापुड़ रोड पर हुए शादी समारोह से लौट रहे थे। घर के बाहर कार खड़ी कर रखी थी। आरोप है कि किदवई नगर निवासी सरफराज भी अपनी कार लेकर आ गया और वह कार साइड में करने को लेकर अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर सरफराज ने मारपीट कर दी।
आरोप है कि बाद में सरफराज ने अपने कुछ साथी बुला लिए और घर में घुसकर हमला कर दिया। विरोध करने पर महिलाओं से मारपीट की गई। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।