जानसठ। नगर पंचायत जानसठ में अध्यक्ष पद के लिए गठबंधन प्रत्याशी आबिद हुसैन ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना को 1853 मतों से पराजित किया। शनिवार को डीएवी इंटर कॉलेज में नगर पंचायत जानसठ के अध्यक्ष पद और सभासद पदों के लिए मतगणना पांच चरणों में हुई।
मतगणना में गठबंधन प्रत्याशी आबिद हुसैन को 5524 मत मिले, भाजपा प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना को 3671 मत, बसपा प्रत्याशी शाहनजर को 941, निर्दलीय प्रत्याशी रजनीश सैनी को 2116, अबरारुलहक 17, अमित 2०, मोहम्मद उस्मान 01, कामिल 18, गुलनाज ०2, नीरज 131, मोहम्मद नौमान 42, प्रवेश देवी 316, बुशरा परवीन 11, विकास 13, सीमा रानी को 16 मत मिले। इस तरह से गठबंधन प्रत्याशी आबिद हुसैन सर्वाधिक 1853 मत लेकर निर्वाचित घोषित किए गए।