सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के कचहरी परिसर स्थित ट्रेजरी ऑफिस में शनिवार को घूस लेते हुए एक लेखाकार को लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया और उसे लेकर कोतवाली पहुंची एवं अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार ट्रेजरी के लेखाकार रमेश चंद्र को आज 10000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया । इसके लिए बीएसएफ के पूर्व जवान अनिल कुमार सिंह निवासी मेरी बारा गांव हाल पता मोहल्ला मुंशीगंज ने एंटी करप्शन ब्यूरो से अपने माता की पारिवारिक पेंशन के लिए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी ।बीएसएफ के पूर्व जवान अनिल कुमार सिंह के पिता रूद्र पाल सिंह भी पूर्व सैनिक थे उनका 31 मई 2023 को देहांत हो गया। मां के नाम परिवारिक पेंशन बनानी थी इसके लिए रमेश चंद्र लेखाकार बराबर दौड़ा रहा था और 30000 रूपये रिश्वत की मांग कर रहा था ।
बीएसएफ के पूर्व जवान अनिल कुमार सिंह जब दौड़ते दौड़ते थक गए तो उन्होंने एंटी करप्शन लखनऊ की टीम से संपर्क साधा और आज एंटी करप्शन टीम ने पूरा जाल बिछाया और 10000 रूपये लेकर उसको वहां भेजा। लेखाकार रमेश चंद्र उस 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया पुलिस मामले की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।