कानपुर। ककवन थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक की कुल्हाड़ी से प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की तीन टीमें आरोपितों की तलाश कर रही है। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि ककवन थाना क्षेत्र के मकरंदी निवादा गांव निवासी कुलदीप 29 वर्ष पुत्र जय सिंह बुधवार की रात घर से पानी भरने के लिए जा रहा था। रास्ते में राम बहादुर सिंह के दरवाजे के समीप तीन लोगों ने उस पर कुल्हाड़ी व चापड़ से हमला कर दिया। इस दौरान उसे बचाने के लिए आगे आए दो लोग घायल हो गए। हमले में कुलदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिवार से तहरीर लेकर गांव के ही विनय पुत्र राज बहादुर राठौर समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। वारदात के बाद से युवक की हत्या में शामिल सभी आरोपित फरार है। पुलिस की टीमें रात से ही संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। हत्या के कारण क्या है इस संबंध में लोगों से पूछताछ की जा रही है।