Sunday, April 27, 2025

भगत सिंह रोड पर रोजाना फैल रहा अतिक्रमण, लोग हो रहे परेशान, पालिका अधिकारी मौन

मुजफ्फरनगर। शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से पूर्व में कई मर्तबा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए अतिक्रमणकारियों को कड़ी हिदायत भी दी गई थी, कि आगे से यदि अतिक्रमण करते पाए गए तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बावजूद इसके शहर के व्यस्ततम बाजार भगत सिंह रोड पर स्थित रामकुमार ज्वेलर्स की दुकान के बाहर बाइकों की पार्किंग की गई है, जिससे वहां से आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान देने को बिल्कुल भी तैयार नही है।

वहीं इस अवैध पार्किंग अतिक्रमण के फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। अब देखना होगा, कि क्या जिम्मेदार इस अवैध पार्किंग को हटवाने के लिए कुंभकर्णी नींद से जागेगें या फिर यूं ही मूकदर्शक बनकर अवैध पार्किंग को बढ़ावा देने वालों की धींगा मस्ती को चार चांद लगाते रहेंगे।

[irp cats=”24”]

शहर के मुख्य चौराहों एवं मुख्य बाजारों में फिर से अतिक्रमण अजगर की तरह फैल रहा है। अतिक्रमणकारियों द्वारा फैलाए जा रहे अतिक्रमण को देखने से प्रतीत हो रहा है कि खाकीधारियों का खौफ अतिक्रमणकारियों के दिल में नहीं रहा।

ऐसा नहीं है कि शहर के मुख्य बाजारों में हो रहे अतिक्रमण की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में नहीं है मगर कुर्सी से चिपके बैठे अधिकारी कुर्सी को छोड़कर जनता की परेशानी का हल निकालने से पीछे हटते दिखाई दे रहे हैं।

शहर में नगर पालिका के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर पांच ठेके छुड़वाए गए हैं, जहां पर शहर में आने वालों के वाहन खड़ा करने का प्रबंध किया हुआ है, मगर लाखों रुपए खर्च कर नगरपालिका नेके छोड़े गए ठेके को लेकर ठेकेदार मक्खी मारते नजर आ रहे हैं और शहर के अंदर मुख्य बाजारों में दुकानों के बाहर ही अवैध रूप से पार्किंग कराकर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय