Monday, December 23, 2024

टीवी कॉन्क्लेव में स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास में भिड़ंत, बोले सपा नेता- “मेरे ऊपर तलवार से हुआ हमला”

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के बीच बुधवार को एक पांच सितारा होटल की लॉबी में भिड़ंत हो गई। दोनों एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए वहां गए थे। दोनों के बीच चली गर्म बहस हाथापाई में बदल गई। दोनों को अलग करने के लिए सुरक्षाकर्मी पहुंचे।

आयोजन स्थल से निकलने के बाद सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगते हुए कहा कि राजू दास और परमहंस उनकी हत्या करने की नियत रखते हैं और इसी के चलते उनके ऊपर तलवार और बल्लम से उन पर हमला करने की कोशिश की गयी।

महंत राजू दस ने भी बाद में दावा किया कि सपा नेता के समर्थकों ने उन पर हमला किया और वह मौर्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।

याद दिला दें कि महंत राजू दास ने रामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद हाल ही में मौर्य के सिर पर 21 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय