Tuesday, November 5, 2024

सरकारी कर्ज अदा करने के 3 साल बाद भी बड़े बकायादारों की लिस्ट से नहीं कटा नाम, एसडीएम से की शिकायत

जानसठ। सरकारी कर्ज अदा करने के 3 साल बाद भी बड़े बकायादारों की लिस्ट से नाम न कटने पर पीडि़त किसान ने एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

सोमवार को पीडि़त किसान विनोद कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी कटिया थाना ककरौली ने एसडीएम अभिषेक कुमार सहित संबंधित अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पीडि़त के पिता पर 8,53,598 रुपए का सरकारी कर्ज बकाया था, जिनका नाम तहसील में बड़े बकायेदारों की लिस्ट में दर्ज कर किया गया था।

पिता की मृत्यु के बाद सन 2020 में पीडि़त किसान द्वारा सरकारी कर्ज अदा कर दिया गया है, जिसे 3 वर्ष का समय गुजर चुका है, लेकिन अभी तक तहसील में बड़े बकायेदारों की लिस्ट से पीडि़त किसान के पिता का नाम नहीं काटा गया।

पीडि़त किसान ने यह भी बताया कि वह गांव में चुनाव लडऩा चाहता था, लेकिन क्षेत्रवासियों ने इसलिए वोट नहीं दिया कि , तू क्या चुनाव लड़ेगा तेरे बाप का नाम बड़े बकायेदारों की लिस्ट में है, जिससे पीडि़त किसान की छवि धूमिल हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय