Tuesday, March 21, 2023

नोएडा में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बोला हल्ला

नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने प्रदर्शन किया। लेकिन सीईओ ऋतु महेश्वरी से मुलाकात नहीं हो पाई। किसानों को बिना न्याय मिले ही वापस लौटना पड़ा। किसानों को 23 मार्च शाम चार बजे का सीईओ से मुलाकात का समय दिया गया है।

मंगलवार को किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेट्स को हटाते हुए प्राधिकरण के गेट नंबर 1 को बंद कर धरने पर बैठ गए। न्याय न मिलने पर किसानों द्वारा आगे की रणनीति बनाई गई जिसकी शुरुआत किसान बुधवार को दादरी विधायक का घेराव कर शुरू करेंगे। किसानों ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है।

उन्होंने प्राधिकरण पर वादाखिलाफी करने, किसानों की समस्याओं की उपेक्षा करने, 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट, रोजगार, आबादी, 17.5 परसेंट किसान कोटा, 6 प्रतिशत आबादी प्लॉट का प्रावधान खत्म किया जाना और अन्य मुद्दों पर आक्रोश प्रकट किया। किसानों ने बताया कि उन्हें उक्त समस्याओं पर सीईओ ऋतु महेश्वरी से बातचीत करने के लिए 23 मार्च शाम 4 बजे का समय दिया गया है।

- Advertisement -

किसानों ने प्राधिकरण के ओएसडी रजनीकांत को ज्ञापन सौंपा है। जिसका संज्ञान लेते हुए सभी उपस्थित किसानों ने निर्णय लिया कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाए। 15 मार्च को दादरी विधायक का घेराव करेंगे। 17 मार्च को मुख्यमंत्री के जनपद आगमन के संबंध में किसानों की ओर से किसानों की समस्याओं पर चर्चा का समय मांग रहे हैं किसान।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,726FansLike
5,098FollowersFollow
31,105SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय