मेरठ। थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ पुलिस टीम द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर 15 लाख रूपये की साइबर ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोबाईल बरामद किया है। थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ पर वादी सुखमान चन्द्र जैन पुत्र स्व0 देवेन्द्र कुमार जैन निवासी मकान नं0 486/3 शास्त्रीनगर जनपद मेरठ द्वारा उपस्थित होकर तहरीर दी कि दिनांक 08.11.2024 को आवेदक के मोबाइल नम्बर पर अज्ञात मोबाइल नम्बर से कॉल आने पर अपने आप को कस्टमर केयर अफसर बताकर बोला कि आपके विरूद्व एक अपराध रजिस्टर्ड किया गया हैं और क्राइम ब्रांच के अफसर आपसे बात करना चाहते हैं फिर अन्य मोबाइल नम्बर से कॉल आने पर आपने आप को दीपक यादव क्राइम ब्रांच दिल्ली से बात करने पर बताया कि सीबीआई दिल्ली में एक शिकायत चल रही हैं।
हिमाचल के छह विधायकों पर अयोग्यता कार्यवाही के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
भारत में फिलहाल 17 बच्चों किडनैप करके उनको हत्या करके उनके अंग विदेश भेज दिये गये हैं और आपके विरूद्व गिरफ्तारी वांरट जारी किया गया है और कभी भी गिरफ्तारी हो सकती हैं। इस प्रकार अज्ञात व्यक्तिं द्वारा आवेदक के बैंक खाते से दिनांक 12.11.2024 को धनराशि 15, 00000/-रूपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गयी हैं। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 84/2024 धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता व 66डी आई0टी0 एक्ट में पंजीकृत किया गया था।
मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉले की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल
प्रकरण के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस उपाधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ की पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त लेखराज पुत्र सांवरमल वर्मा को जनपद सीकर, राज्य राजस्थान से उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब उपरोक्त खाते को मैं ही प्रयोग करता हॅू तथा एकाउन्ट ओपनिंग फोर्म पर लगा फोटो मेरा ही है। उपरोक्त प्रकरण में थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।