नोएडा। साइबर क्राइम थाना नोएडा पुलिस ने एक शख्स के सिम को पोर्ट कराने के बाद यूपीआई लॉगिन करके नौ लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले को यूपी के बदायूं से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया गया था। इसमें कहा गया कि उसके बैंक खातों से 9.15 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई।
मामले में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले साल 12 अगस्त को पीड़ित के ग्रेटर नोएडा में राशन की दुकान पर जाकर कॉल करने के नाम पर मोबाइल लिया और सिम पोर्ट की रिक्वेस्ट कर दी। इसके बाद पोर्ट रिक्वेस्ट से आए नंबर को नोट किया। फिर, दूसरी कंपनी का सिम कार्ड ले लिया।
आरोपी ने 12 से 14 अगस्त 2023 तक पीड़ित की यूपीआई को अपने मोबाइल पर लॉगिन कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ओमबीर (22) बदायूं का रहने वाला है।