नोएडा। थाना बादलपुर में प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगों से उसनेे साढे़ पांच बीघा जमीन खरीदा था। सौदा के अनुसार उसने 20 प्रतिशत की धनराशि उन्हें दे दिया था, तथा 18 महीने में रजिस्ट्री करवानी थी। पीड़िता का आरोप है कि वे लोग सौदा तय करने के बावजूद भी उसके खेत पर सड़क बना रहे हैं, तथा जब वह विरोध करने गई तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज की और अश्लील हरकत की।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर समीर, नवीश, प्रिंस आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि उक्त लोग उसकी खरीदी गई जमीन पर मिट्टी डालकर रोड बना रहे थे। दोपहर के समय वह बृजेश शर्मा, सविता तोमर आदि के साथ वहां पर पहुंची तो उन लोगों ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी।
महिला ने जब उनकी वीडियो बनानी चाहिए तो आरोपियों में से एक समीर ने अपने कपड़े उतार दिया तथा निर्वस्त्र होकर उससे कहा कि तुम इसकी वीडियो बना लो। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।