देववृंद। बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने प्रदेश सरकार के उस कदम की प्रंशसा की है। जिसमें प्रदेश सरकार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को विदेशी फंडिंग मिलना पाया गया है। ओर ऐसे मदरसों पर सरकार कार्यवाही करेगी।
विकास त्यागी ने कहा है की इन मदरसों की आड में विदेशो से धन मंगवाकर देश विरोधी कृत्यो तथा देश को कमजोर करने को अंजाम दिया जा रहा है। जो देश के लिए बहुत बडा खतरा है। सरकार द्वारा देर से लिया गया सही फैसला है। सरकार को ऐसे मदरसों के संचालको के विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुऐ उस पैसे की रिकवरी करनी चाहिए तथा उन मदरसों पर बुलडोजर की कार्यवाही भी होनी चाहिए। गौरतलब है की प्रदेश सरकार कराये गये मदरसो के सर्वे में लगभग साढे आठ हजार मदरसे पुरे तरह है अवैध पाये है। ओर लगभग साढे चार हजार मदरसे विदेशो से फंडिंग भी ले रहे है। जिसमें दारूल उलूम देवबंद भी गैर मान्यता प्राप्त पाया गया है।
विकास त्यागी ने कहा कि देवबंद का दारूल उलूम भी पुरी तरह से अवैध है इसलिए इस पर सरकार को कडी कार्यवाही करनी चाहिए।