Wednesday, January 1, 2025

बुलंदशहर में सट्टा माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, तीन मकान किये कुर्क

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर पुलिस ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात सट्टा मफियाना त्रिलोक चंद्र पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बुलंदशहर नगर स्थित उसके तीन मकानों को कुर्क कर दिया है।
कुर्क मकानों की कीमत ढाई करोड रुपए बताई जा रही है।

 

 

ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि न्यायालय जिलाधिकारी बुलंदशहर के आदेश के अनुपालन में रविवार सुबह एसएसपी ऋजुल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ त्रिलोक चंद्र उर्फ त्रिलोकी के बुलंदशहर नगर स्थित मोहल्ला देवीपुरा प्रथम के मकान पर पहुंचा और तथा धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 के तहत क्षेत्र में जन सामान्य को मुनादी करके सूचित किया कि न्यायालय के आदेश के बिना उक्त तीनो मकानो कोई भी व्यक्ति न तो खरीदेगा, न बेचेगा और न ही मकान मे प्रवेश करेगा। सट्टा माफिया के तीनों मकानों की कीमत 2.5 करोड आंकी गई है।

 

 

महोबा में अनुसूचित वर्ग की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, लोगों में भड़का असंतोष

एसएसपी ने बताया कि त्रिलोकचन्द उर्फ त्रिलोकी पर जुआ सट्टा एनडीपीएस आर्म्स एक्ट एवं अन्य गंभीर धाराओं के दो दर्जन मुकदमे थाना बुलंदशहर देहात बुलंदशहर नगर में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि त्रिलोकचंद्र का सट्टे से संबंधित कारोबार जनपद बुलंदशहर हापुड़ गौतम बुद्ध नगर तक फैला हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय