Thursday, February 13, 2025

अदाणी ग्रुप ने भारत की सबसे बड़ी ‘स्किल एंड एंप्लॉय’ पहल के लिए दान किए 2,000 करोड़

अहमदाबाद। देश में इंडस्ट्री-रेडी वर्कफोर्स तैयार करने के लिए अदाणी ग्रुप ने सिंगापुर के आईटीई एजुकेशन सर्विसेज (आईटीईईएस) के साथ बुधवार को साझेदारी का ऐलान किया। इस साझेदारी का उद्देश्य ग्रीन एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग, हाई-टेक, प्रोजेक्ट एक्सीलेंस और इंडस्ट्रियल डिजाइन जैसे क्षेत्रों में स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार करना है। इस लक्ष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए अदाणी परिवार 2,000 करोड़ रुपये दान देगा। यह हाल ही में अदाणी ग्रुप द्वारा घोषित 10,000 करोड़ रुपये के सामाजिक दान का हिस्सा है। मंगलवार को कंपनी ने अमेरिका स्थित मेयो क्लिनिक के साथ साझेदारी में अदाणी हेल्थ सिटीज (एएचसी) के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया था। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि कंपनी गुजरात के मुंद्रा में दुनिया का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक फिनिशिंग स्कूल लॉन्च कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि सिंगापुर के आईटीईईएस के साथ साझेदारी में भारत की सबसे बड़ी स्किल एंड एंप्लॉय पहल का ऐलान करके खुशी हो रही है।

अरबपति कारोबारी ने कहा कि यह अत्याधुनिक सुविधा एआई-संचालित इमर्सिव लर्निंग को अत्याधुनिक इनोवेशन सेंटरों के साथ मिश्रित करेगी और ‘मेक इन इंडिया’ में तेजी लाने में मदद करने के लिए सालाना 25,000 से अधिक शिक्षार्थियों को प्रशिक्षित करेगी। ये शिक्षार्थी आईटीआई या पॉलिटेक्निक से व्यावसायिक और तकनीकी योग्यता वाले नए स्नातक और डिप्लोमा धारक होंगे और स्कूलों के भीतर एक गहन बूट कैम्प अनुभव के लिए चुने जाएंगे। इनमें से प्रत्येक फिनिशिंग स्कूल को अदाणी ग्लोबल स्किल्स एकेडमी कहा जाएगा, जो भारत में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा पृष्ठभूमि के छात्रों का चयन करेगा, जो उनके उद्योग और भूमिका आकांक्षाओं के अनुरूप होंगे। एक बार जब ये छात्र अध्ययन के अपने चुने हुए क्षेत्र में प्रमाणित हो जाएंगे, तो उन्हें उनकी भूमिका और प्रशिक्षण के क्षेत्र के आधार पर अदाणी समूह के साथ-साथ इंडस्ट्री में रोजगार प्रदान किया जाएगा। कंपनी ने कहा, इससे यह सुनिश्चित होगा कि प्रशिक्षित पेशेवर पहले दिन, पहले घंटे से उद्योग के लिए तैयार होंगे और उत्कृष्टता में वैश्विक मानकों के अनुरूप होंगे। इस साझेदारी में आईटीईईएस सिंगापुर की भूमिका एक नॉलेज पार्टनर की होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय