नोएडा। एक व्यक्ति ने नोएडा पुलिस, यूपी पुलिस और एडिशनल डीसीपी नोएडा को टैग कर एक शिकायती पत्र साझा किया है। इसमें फेस-वन कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी पर उगाही करने, गांजे की तस्करी करवाने, सट्टे को बढ़ावा देने, स्पा सेंटर चलवाने का आरोप लगाया गया है।
आरोप है कि संबंधित पुलिसकर्मी बाहर के युवकों को बुलाकर उनसे उगाही करवाता है। फर्जी कॉल सेंटर में भी संबंधित पुलिसकर्मी की संलिप्तता बताई जा रही है। शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता ने पुलिसकर्मी का नाम भी साझा किया है। एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया ट्विटर के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। मेरे द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकालकर सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
शिकायती पत्र को इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर कई लोगों ने साझा किया है और मामले की जांच करने की गुहार संबंधित अधिकारी से लगाई है। शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता का नाम नहीं है।