लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने आज देर रात 6 आईएएस और 8 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है, जिनमें मुजफ्फरनगर के अपर जिला अधिकारी भी शामिल हैं।
प्रदेश सरकार ने जिन 6 आईएएस अफसरों का तबादला किया है, उनमें वीणा कुमारी मीना को प्रमुख सचिव खाद्य के साथ प्रमुख सचिव महिला कल्याण और बाल विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
किंजल सिंह को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है, प्रकाश बिंदु को प्रबंध निदेशक यूपी सिडको बनाया है। शिवप्रसाद विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग होंगे, राधेश्याम प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम बनाए गए हैं ,सुनील कुमार चौधरी को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया है.
इनके अलावा 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें मुजफ्फरनगर केअपर जिलाधिकारी वित्त भी शामिल हैं. मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी वित्त अरविंद कुमार मिश्रा को फर्रुखाबाद में मुख्य विकास अधिकारी बना कर भेजा गया है, उनके स्थान पर कन्नौज के अपर जिलाधिकारी वित्त गजेंद्र कुमार को मुजफ्फरनगर में नियुक्त किया गया है।
इनके अलावा प्रियंका सिंह को अपर जिलाधिकारी वित्त हरदोई, वंदना त्रिवेदी को अपर जिलाधिकारी हरदोई से उप सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ, अनिल कुमार भट्ट को अलीगढ़ में अपर जिला अधिकारी वित्त से अपर जिलाधिकारी नगर और श्रीमती मीनू राणा को अपर जिलाधिकारी नगर अलीगढ़ से अपर जिलाधिकारी वित्त अलीगढ़ में ही बना दिया गया है।
शाहजहांपुर के नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी वित्त कन्नौज और बरेली के उप जिलाधिकारी डॉ वेदप्रकाश मिश्रा को शाहजहांपुर का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।