मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की कचहरी परिसर स्थित लोकवाणी सभागार में अपर जिलाधिकारी राजस्व गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई बैठक में बूथ और मतदान केंद्र पर चर्चा की गई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन गजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ बूथ नए बनाए गए हैं। और कुछ बूथ के नामों में परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने जो समस्याए बताई है उन सभी पर चर्चा कर समस्याओं का निष्तारण किया गया है।
एडीएम फाइनेंस ने बताया कि एक समस्या पार्टी के पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त हुई थी कि चरथावल में एक बूथ पर 1900 से अधिक मतदाता हो गए थे, जबकि चुनाव आयोग का मानक एक बूथ पर 1500 वोट का है, जिस पर कार्यवाही करते हुए उसके दो बूथ बनाए गए हैं। और 11 बूथ विधानसभा में प्राप्त हुए हैं जिनकी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई है या नाम परिवर्तन हुआ है यह प्रस्ताव अंकित कर कर जल्द ही आयोग को भेजे जाएंगे।